बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान फानी (Cyclonic storm fani) आज (3 मई) को ओडिशा में गोपालपुर तट से टकराने वाला है. फिलहाल तूफान की रफ्तार 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे की है. जानकारों के मुताबिक 43 साल बाद भारत के तटीय इलाकों में इतना खरतनाक तूफान आने वाला है. आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों में बारिश भी शुरू हो चुकी है. इस तूफान का असर मध्य प्रदेश के करीब 20 जिलों में भी देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटों में मध्य प्रदेश के होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी, बारिश और ओले की संभावना है.
बता दें कि तूफान के चलते हाल में 10 और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अब तक डेढ़ सौ से ज़्यादा ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. आज यानी शुक्रवार को दिल्ली से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
दिल्ली के आनंद विहार से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस आज नहीं जाएगी. इसके अलावा दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली
और सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है. विशापत्तनम जाने वाली समता एक्सप्रेस भी आज नहीं जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 03, 2019, 09:54 IST