मध्य प्रदेश में स्कूली छात्र-छात्राओं के बाद अब इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट में भी रिजल्ट बिगड़ने पर सुसाइड का दौर शुरू हो गया है. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में एटीकेटी आने पर एक छात्रा ने फांसी लगा ली.
मामला प्रदेश के सिवनी जिले का है. यहां शिवनगर में रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा रोशनी पुत्री नारायण डेहरिया(20) ने थर्ड सेमेस्टर में एटीकेटी आने पर फांसी लगा ली.
जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज रांझी में पढ़ने वाली रोशनी का तीन दिन पहले रिजल्ट आया था. एक सब्जेक्ट में पास नहीं होने की वजह से रोशनी काफी डिप्रेशन में थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया परीक्षा में पास नहीं होने को ही खुदकुशी की वजह माना है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 21, 2016, 14:27 IST