पहले हादसे में तामिया थाना क्षेत्र के गांव रैनीखेड़ा और सीताडोंगरी के बीच मोड़ पर दो कारों की आपस में जोरदार भिडंत हो गयी. इसमें भोपाल निवासी इकराम अहमद अंसारी 55 तथा उनकी पत्नी शायना अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई.
इकराम तामिया में स्थित मध्यप्रदेश टूरिस्ट मोटल के मैनेजर के पद पर पदस्थ थे. वह अपनी पत्नी, दो पुत्रियों और एक नातिन के साथ कार में भोपाल से तामिया जा रहे थे, जबकि दूसरी कार छिंदवाड़ा की ओर से आ रही थी.
हादसे के बाद कार चालक मौके पर अपनी कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
जिले में दूसरे हादसे में मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंधराखेड़ी मार्ग पर ट्रक और दुपहिया वाहन की जोरदार भिडंत हुई जिसमें दुपहिया वाहन सवार प्रवीण भक्ते 25 और संदीप ढोने 27 की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल दस वर्षीय बालक को उपचार के लिये सिविल अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया है. पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
इमलीखेड़ा के पोद्दार स्कूल के पास हुए तीसरे हादसे में मोहखेड़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिंदरई निवासी सुरेंद्र सिंह बैस 40 अपनी दुपहिया वाहन से नागपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में सुरेन्द्र की मौत हो गयी. टक्कर मारने के बाद चौपहिया वाहन चालक फरार हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 11, 2017, 19:34 IST