मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ के गृहनगर छिंदवाड़ा में नगर निगम के अधिकारियों ने 'स्वच्छ भारत अभियान' को बढ़ावा देने के लिए नायाब तरीका निकाला है. निगम के अधिकारियों ने ‘कचरा लाओ मुफ्त में भोजन पाओ’ योजना की शुरुआत की है. सीएम के गृहनगर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की सराहना की जा रही है
अधिकारियों के अनुसार, छिंदवाड़ा नगर निगम के स्थानीय निवासी अगर सड़कों पर बिखरे कूड़े को प्लास्टिक के थैलों में भरकर नगर निगम के पास लाएंगे तो बदले में उन्हें फूड कूपन दिए जाएंगे. इसे दिखाकर लोग निगम द्वारा चलाई जा रही रसोई में मुफ्त भोजन कर सकते हैं. इस योजना की शुरुआत मंगलवार को की गई. पहले ही दिन निगम के इस पहल को लोगों ने हाथों-हाथ लिया और करीब 79 लोग कचरा लेकर निगम के पास पहुंचे, जिन्हें फूड कूपन बांटे गए.
योजना के शुरू किए जाने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इस पहल का मकसद शहर को कूड़े और पॉलिथीन से मुक्त करना है. निगम के अधिकारी के मुताबिक यह कचरा कोई भी ला सकता है. अगर कोई व्यापारी अपने कर्मचारियों को भी कचरा लेकर भेजता है तो उसे मुफ्त खाना मुहैया कराया जाएगा.
NBT के मुताबिक छिंदवाड़ा नगर आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने बताया कि ‘शहर में हमारी एक रसोई चल रही है जहां हर किसी को 5 रुपये में खाना दिया जा रहा है. जिले में 150 पंजीकृत कचरा बीनने वाले हैं, जिन्हें छिंदवाड़ा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (सीएमसी) ने आईकार्ड और बेसिक सेफ्टी किट दी हैं.' इन कूड़ा बीनने वालों को पहले से ही मुफ्त में भोजन मिल रहा है. इसके लिए उन्हें शहर भर से लाए गए प्लास्टिक के कचरे को हमारी यूनिटों में जमा करना होता है. उन्होंने कहा कि आज से जो भी यूनिटों में कचरा जमा करेगा उसे फूड कूपन दिए जाएगा. यह कचरा कोई भी ला सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 07, 2019, 14:15 IST