मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 13 लोगों के जिंदा जलने के बाद नेताओं का घटनास्थल पर पहुंचना जारी है. हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के मंत्री गौरीशंकर बिसेन भी वहां पहुंचे और शवयात्रा यात्रा में शामिल हुए.
गौरीशंकर बिसेन ने घटनास्थल का जायाजा लिया. इस दौरान उन्होंने पूरे सिस्टम में सुधार करने की बात भी कही. प्रभारी मंत्री बिसेन ने काफी देर तक अधिकारियों से पूछताछ भी की. बाद में पीड़ितों के पास तत्कालिक सहायता राशि के चेक का भी वितरण किया.
छिंदवाड़ा जिले की एक सहकारी समिति में शुक्रवार को सामग्री वितरण के दौरान केरोसिन में आग लग गई. इस हादसे में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
हादसे के वक्त जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन धार में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मौजूद थे. हादसे के बाद वह शुक्रवार देर शाम को छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुए थे. शनिवार सुबह वह विशेष विमान से छिंदवाड़ा और वहां से हर्रई तहसील के बारगी गांव पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 22, 2017, 13:40 IST