मध्यप्रदेश में नए शिक्षण सत्र के शुरू होने के साथ ही गरीब बच्चों को शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत प्रवेश दिलाना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती बन गया है. सरकार ने इस बार आरटीई के प्रवेश निश्चित करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई है.
जानकारी के मुताबिक, इसमें 22 जून आवेदन देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 5 जुलाई को सभी फार्म की छंटाई कर उनकी लॉटरी कंप्यूटर पर निकाली जाएगी, जिसमें गड़बड़ी की आशंका नहीं होगी. इसके अलावा सात जुलाई से 15 जुलाई तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
ग्वालियर जिले के शिक्षा अधिकारी विकास जोशी का दावा है कि, इस वर्ष करीब 7 हजार गरीब बच्चों को आरटीई के तहत प्रवेश दिलाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 03, 2016, 15:59 IST