मध्यप्रदेश की सिवनी जिला पुलिस ने दबिश देकर आईपीएल मैच में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को धर दबोचा है. आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल, टीवी सहित नकद पंद्रह हजार रुपयों के अलावा लाखों रुपए के सट्टे का रिकॉर्ड बरामद हुआ है.
एसपी एके पांडेय ने बताया कि, कोतवाली थाना इलाके के लड़ईया मोहल्ले में संजय अग्रवाल और पंकज गोयल नामक दो सटोरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का कारोबार चला रहे थे. इस मामले की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी.
जब सटोरिए आईपीएल के कोलकाता और गुजरात की टीम के बीच खेले जा रहे मैच में सट्टा खिला रहे थे, तभी पुलिस ने ठिकाने पर दबिश दे कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को आरोपियों के पास से सात मोबाइल, एक टीवी, सेटअप बॉक्स और 15000 नगद रुपयों के साथ लाखों के सट्टे का रिकॉर्ड बरामद हुआ है.
सट्टे के कारोबार के तार मध्यप्रदेश के बाहर से जुड़े होने की बात कही जा रही है. एसपी की मानें तो फ़िलहाल पुलिस इस रेकेट से जुड़ी हुईं बड़ी मछलियों की तलाश में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2016, 17:43 IST