देश में लोकसभा चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही मध्य प्रदेश में भी सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. इसी बीच छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बारे में कहा है कि दिग्विजय सिंह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं ये वे खुद तय करेंगे. इसके साथ ही सीएम कमलनाथ ने कहा, 'जो चार- पांच सीटें कड़ी चुनौती वाली हैं, जहां से कांग्रेस पिछले 30-35 सालों से हारती आई है, दिग्विजय सिंह से मेरा आग्रह है कि वे वहां से लड़ें.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में राजनीति में खुद 40 साल बिताने के बाद पुत्र नकुलनाथ पर जिम्मेदारी डालने की बात कही. मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के बटका खापा में सभा को संबोधित कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है. यहां यह भी उल्लेख करना प्रासंगिक रहेगा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के पहले 9 बार लोकसभा के सदस्य रह चुके है. प्रदेश की सत्ता संभालने से पहले छिंदवाड़ा से ही सांसद थे,
लोकसभा की अपनी चुनावी रणनीति का खुलासा करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में पिछले 80-85 दिनों में जो कुछ काम किया है वे उसे जनता से साझा करेंगे. कमलनाथ ने कहा, प्रदेश के करीब 22 लाख किसानों का कर्ज हम लोगों ने माफ कर दिया है. लोकसभा चुनाव के बाद इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकसभा की 29 सीटों वाले इस राज्य में कांग्रेस 23 सीटों पर विजयी रहेगी. उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा की मात्र 3 सीटें ही जीत पाई थी.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अभी लोकसभा के चुनाव के लिए अपने किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इस बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं. 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को यहां मतदान होंगे.
ये भी पढ़ें-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Digvijay singh, Kamalnath, Lok sabha elections 2019