एमपी में लोगों पर तेंदुए के हमले के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बार सिवनी में एक तेंदुए ने युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन कोदाझिरी में गए एक युवक शिवराम पर तेंदुए ने हमला कर दिया. युवक के साथ मौजूद साथियों ने जैसे-तैसे शोर मचाते हुए तेंदुए को वहां से भगाया और उसे तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल ले गए. इस हमले में शिवराम को कई गहरे घाव आए हैं.
वहीं हमले की खबर मिलने पर वन विभाग की टीम भी सकते में आ गई है. विभाग की एक टीम तेंदुए की सर्चिंग में जुट गई है. इसके लिए बफर जोन में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. ताकि तेंदुआ किस दिशा में गया है इसका कोई सुराग मिल सके.
गौरतलब है कि बुधवार को ही खरगोन में एक आदमखोर तेंदुए ने चार लोगों पर हमला कर दिया था. जिससे चारों बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
वहीं इससे पहले मंडला और धार में भी तेंदुए के हमले के मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से धार में तेंदुए के हमले के कारण दो साल के बच्चे की मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 19, 2016, 13:36 IST