के सामने सोमवार को उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई है, जब वह अपने परिवार के साथ वोट देने पहुंचे. कमलनाथ के मतदान केंद्र पर पहुंचते ही वहां की बिजली चली गई. जिस कारण कमलनाथ को वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरों की रोशनी में ही अपना वोट डालना पड़ा. इस घटना को लेकर कमलनाथ के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था. वोट देने के बाद कमलनाथ ने वहां मौजूद मीडिया के सामने आकर कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?
बता दें कि सोमवार को मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 का पहले चरण का मतदान हुआ. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जबकि छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर कमलनाथ खुद कांग्रेसी प्रत्याशी हैं. कमलनाथ सुबह-सुबह पत्नी अलका नाथ, बेटे नकुलनाथ और पुत्रवधु प्रिया नाथ के साथ शिकारपुर मतदान केंद्र पर मतदान करने गए थे. कमलनाथ के शिकारपुर बुथ पर पहुंचते ही बिजली गुल हो गई. शिकारपुर बुथ पर लगभग आधे घंटे तक बिजली गुल रही.
राज्य के सीएम के चुनाव क्षेत्र में और वह भी उनकी मौजूदगी में बिजली गुल हो जाना एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है. विपक्षी पार्टी बीजेपी इस मुद्दे को खूब भुना सकती है.
मध्यप्रदेश में इस बार के लोकसभा चुनाव में पूरे राज्य में अघोषित बिजली कटौती को लेकर बीजेपी पहले भी कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाती रही है. वहीं कांग्रेस नेताओं का मानना है कि बिजली कंपनी के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से इस तरह का षडयंत्र रचा जा रहा है.
पिछले दिनों सरकार ने इस मामले को लेकर कुछ कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की की गई थी, लेकिन मध्यप्रदेश के सीएम के क्षेत्र और वह भी सीएम की मौजूदगी के बाद इस तरह की घटना को सरकार गंभीरता से लेने की बात की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2019, 05:29 IST