मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इनमें सरपंच के अलावा कलेक्टर ऑफिस में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल है.
लोकायुक्त पुलिस ने सबसे पहले सरपंच और सहायक सचिव को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. दोनों शौचालय निर्माण कार्य के भुगतान के एवज में रिश्वत ले रहे थे.
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, ठेकेदार आसना हीराधर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. हीराधर ने बखारी ग्राम पंचायत में शौचालय का निर्माण किया था.
निर्माण कार्य का भुगतान करने के एवज में सरपंच ठगराम इनवाती और सहायक सचिव हीरा साहू तीन हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे.
ठेकेदार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत जबलपुर लोकायु्क्त पुलिस को कर दी. शिकायत की तस्दीक होने के बाद एक लोकायुक्त पुलिस की एक विशेष टीम ने बुधवार सुबह सरपंच और सहायक सचिव को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो धर दबोचा.
इस कार्रवाई के कुछ देर बाद जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की ही टीम ने कलेक्टर ऑफिस में चपरासी इदरीस खान को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. नायब तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ इदरीस खान ने वीरेंद्र डहरिया से नामांतरण के एक मामले में रिश्वत मांगी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 04, 2016, 14:53 IST