मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली और उसके बाद उसके प्रेमी ने भी उसी कुएं में कूदकर जान दे दी.
अमरवाड़ा थाने के प्रभारी अनिल सिंघई ने बताया कि पिपरिया राजगुरु गांव में रहने वाली शिवानी वर्मा (18) का गांव के ही मनोज लोधी (20) से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गुरुवार शाम शिवानी फोन पर मनोज से बात कर रही थी, तभी छोटे भाई ने शिवानी से फोन छीन लिया.
सिंघई के अनुसार, भाई के फोन छीनने से शिवानी को लगा कि उसकी प्रेम कहानी का मां को पता चल जाएगा, इससे डर कर वह घर से भाग गई और देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह खेत में स्थित कुएं में शिवानी का शव मिला.
शिवानी का कुएं में शव देखते ही मनोज भी कुएं में कूद गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. दोनों के शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 02, 2017, 23:52 IST