मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर हुई बारिश के बाद बुधवार सुबह उमस बढ़ गई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर आंधी और बारिश की संभावना जताई है.
राज्य में बुधवार सुबह आसमान एकदम साफ रहा. तेज धूप के साथ उमस का भी असर देखा गया.
पिछले 24 घंटों के दौरान चली हवाओं और बारिश ने मौसम राहत भरा बना दिया था। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर तेज आंधी आने के आसार हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, इंदौर में 23.2 डिग्री, ग्वालियर में 25.8 डिग्री और जबलपुर में 28 सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री, इंदौर में 37.6 डिग्री, ग्वालियर में 40.2 डिग्री और जबलपुर में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2016, 13:19 IST