सिवनी जिले के बम्होड़ी ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन की सामग्री में इल्ली निकलने का मामला सामने आया है. घटना के बाद बच्चो के आक्रोशित परिजनो ने स्कूल में पहुंच कर जमकर हंगामा किया है.
दरअसल, गांव के ही सरस्वती स्व सहायता समूह द्वारा स्कूल में ही खाना पकाया जाता है. हर रोज की तरह मंगलवार को भी समूह द्वारा स्कूल में ही खाना पकाने का कार्य किया जा रहा था.
बताया जा रहा है कि सब्जी बनाने के दौरान स्कूल के एक शिक्षक को उसमें इल्लियां दिखीं. उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल को इस बारे में जानकारी दी.
इसी दौरान ग्रामीणों के कानों तक भी सब्जी में इल्लियां होने की बात पहुंच गई तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा. इस दौरान ग्रामीण, स्व सहायता समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे थे.
स्कूल प्रबंधन ने जनशिक्षा केंद्र और एमडीएम के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी है, जिसके बाद एक जांच टीम ने खाने के सैंपल लिए है. इस सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 01, 2016, 23:32 IST