मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गोली लगने से पुलिस आरक्षक की मौत हो गई. आरक्षक की गलती से हाथ में रखी राइफल का ट्रिगर दब गया. आरक्षक की छह दिन बाद सगाई होने वाली थी.
जानकारी के अनुसार, पुलिस आरक्षक जीत सिंह बैंस की ड्यूटी हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधर की सुरक्षा में लगी थी. जस्टिस को छोड़कर फॉलो वाहन से छिंदवाड़ा लौट रहे जीत सिंह के हाथों में इंसास राइफल थी. खूनाझिर और रोहनाकला के बीच अचानक आरक्षक के हाथ में रखी राइफल का ट्रिगर दब गया.
गोली आरक्षक के सीने के आर-पार हो गई. उसे साथी पुलिसकर्मी तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चार बहनों और दो भाइयों के परिवार में जीत सिंह सबसे बड़ा था. परिवार के सभी सदस्य उसकी सगाई की तैयारियों में जुटे थे. 23 फरवरी को उसकी सगाई होना थी, जिसके लिए जीत सिंह ने दो दिन की छुट्टी भी ली थी. तैयारियां पूरी कर ड्यूटी पर लौटते ही जीत सिंह के साथ यह हादसा हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 18, 2017, 18:39 IST