मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के उपचुनाव लड़ने की तस्वीर साफ़ हो गई है. वे अपने गृह जिले छिंदवाड़ा की मुख्य सीट छिंदवाड़ा से ही उपचुनाव लड़ेंगे. इसके लिए वहां से मौजूदा विधायक दीपक सक्सेना ने इस्तीफा दे दिया है. अब कयासों का दौर शुरू हो चुका है कि
दरअसल, मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले नौ बार से छिंदवाड़ा से सांसद हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ ने सांसद रहते हुए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. नियमानुसार अब उन्हें विधायक बनना होगा. इसके लिए वे छिंदवाड़ा सीट खाली कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है. ऐसे में छिंदवाड़ा सीट पर भी लोकसभा सीट को लेकर सरगर्मी तेज है.
मुख्यमंत्री के बेटे नकुलनाथ का नाम इस दौड़ में तय है कि वे ही कमलनाथ के बाद उनका गढ़ छिंदवाड़ा संभालेंगे. इसके लिए बाकायदा तैयारी भी की जा रही है. इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार कमलनाथ ने इस बारे में कांग्रेस आलाकमान से भी चर्चा कर ली है.
यूं तो छिंदवाड़ा में नकुलनाथ काफी पहले से ही सक्रिय हैं. लेकिन अब उनकी सक्रियता कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है. पिछले दिनों नकुलनाथ की सियासी लॉन्चिंग की पहली झलक भी सामने आ गई है थी जब सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे तो उनके बेटे नकुलनाथ भी उनके साथ मौजूद थे. कमलनाथ की मौजूदगी में नकुलनाथ के समर्थन में जमकर नारे लगे. समर्थकों की ओर से जोर शोर से हमारा सांसद कैसा हो नकुलनाथ जैसा हो के नारे लगाए गए.
वहीं कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे के एक ही दिन बाद बेटे नकुलनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं, 'जिस रोज जींस और शर्ट के बजाय कुर्ता पायजामा में नज़र आऊं, समझ लीजिएगा कि मैं आपका प्रत्याशी हो गया.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2019, 19:10 IST