छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक दिव्यांग भिखारी इस बात से परेशान था कि उसकी पत्नी को रिक्शे पर धक्का देना पड़ता है. पत्नी को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए इस भिखारी ने 4 साल तक पाई-पाई जोड़ी और एक मोपेड खरीद ली. अब दोनों पति-पत्नी मोपेड पर ही भीख मांगते हैं. भिखारी इस बात से खुश है कि अब उसकी पत्नी को उसे कहीं ले जाने में तकलीफ नहीं होती. भिखारी की इस नई अदा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
छिंदवाड़ा की सड़कों पर दिव्यांग संतोष साहू भीख मांगता है. संतोष ने बताया कि वह पत्नी मुन्नी से बेहद प्यार करता है. उसे उस वक्त बुरा लगता है जब उसकी वजह से पत्नी को किसी भी तरह की परेशानी होती है. मजबूरी में उसे ये काम करना पड़ता है. क्योंकि, मैं दिव्यांग हूं. पत्नी को मुझे कहीं भी ले जाने के लिए ट्राइसाइकल को धक्का मारना पड़ता था. इसलिए मैंने कई साल पहले सोचा था कि उसे इस परेशानी से छुटकारा दिलाऊंगा.
MP: छिंदवाड़ा से दिल को छू देने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक दिव्यांग भिखारी इस बात से परेशान था कि उसकी पत्नी को ट्राइसिकल पर धक्का देना पड़ता है. इससे उसे बहुत दिक्कत होती है. पत्नी को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए इस भिखारी ने 4 साल तक पाई-पाई जोड़ी और एक मोपेड खरीद . pic.twitter.com/fweY3Nr2hY
— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) May 23, 2022
संतोष ने चार साल तक पाई-पाई जोड़ी और 90 हजार रुपये इकट्ठा किए. इसके बाद वह गाड़ी के शोरूम गया और मोपेड ले आया. उसने बताया कि वह और उसकी पत्नी अमरवाड़ा के रहने वाले हैं. वह दोनों पैरों से दिव्यांग है. वह कई जगह भीख मांगता है , लेकिन उसे अक्सर छिंदवाड़ा बस स्टैंड पर देखा जा सकता है. बस स्टैंड के अलावा वह मंदिर और दरगाह भी भीख मांगने जाता है. संतोष ने बताया कि वह करीब 400 रुपए रोज जमा कर लेता है. दो वक्त का खाना लोग दे जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news