मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में डायल 100 वाहन पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के चलते 24 लाख की लूट का महज छह घंटे में पर्दाफाश हो गया. पुलिसकर्मियों ने फिल्मी स्टाइल में आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के साथ लूट का सारा माल भी बरामद कर लिया.
एसपी ए.के. पांडे ने बताया कि रीवा से लगभग चौबीस लाख रुपए कीमत का एल्युमिनियम लोड होकर सिवनी जिले की सीमा से गुजर रहा था. इसी दौरान दो बदमाशों ने ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर ट्रक लूट लिया.
ड्राइवर ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से डायल 100 पर अपने साथ हुई वारदात की सूचना दी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरे जिले में नाकेंबदी कर दी.
पुलिस ने कुछ देर बाद लखनादौन थाने के मंडई घाटी के पास ट्रक लेकर भाग रहे दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा. दोनों आरोपी सिवनी जिले के बरघाट के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने ट्रक सहित लूटा हुआ पूरा माल बरामद कर लिया है. एसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगों को इनाम देने का एलान किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 14, 2016, 21:21 IST