मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हुई
ने गर्मी से तो राहत दिलाई है, मगर बुधवार को उमस बढ़ गई है.
विभाग ने आगामी 24 घंटों में धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है.
राज्य में बुधवार की सुबह से मौसम साफ है, तेज धूप खिली होने के बावजूद चल रहीं हवाएं गर्मी से राहत दे रही है, मगर उमस परेशान कर रही है.
बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर संभागों के अलावा कई अन्य स्थानों पर बारिश हुई, जिससे गर्मी का असर कुछ कम रहा. बारिश के चलते मंगलवार की शाम और रात सुहावनी हो गई. मौसम विभाग इसे मानसून पूर्व की गतिविधि मान रहा है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद, जबलपुर संभाग के अलावा खंडवा, खरगोन व बुरहानपुर में धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी और बैतूल में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
राज्य के मौसम में जारी बदलाव से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, इंदौर का 25 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 26.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 36.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 38 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 31, 2017, 11:01 IST