बाघ, तेंदुए और मगर के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मध्यप्रदेश में अजगर के कुएं से रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है. छह फीट लंबे और तीस किलो वजनी इस अजगर को कुएं से बाहर निकालने के लिए वन विभाग के अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
मामला सिवनी के बरघाट रेंज के भीमपाठा गांव का है. जहां मंगलवार को सूखे कुएं में गिरे करीब 6 फिट लंबे अजगर को वन विभाग के उड़नदस्ता दल ने सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ दिया है.
बताया जा रहा है कि गांव के रामबगस ब्रम्हे की बाड़ी में बने सूखे कुएं में इंडियन रॉक प्रजाति का अजगर रात में गिर गया था.
सुबह होने पर ग्रामीणों ने कुएं में गिरे अजगर को देखा तो इसकी सूचना मुख्य वनसंरक्षक के उड़नदस्ता दल को दी गई.
सूचना पर दल ने भीमपाठा गांव पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर कुएं में गिरे अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला. करीब 30 किलो वजनी अजगर को वनकर्मियों ने बाहर निकालने के बाद घने जंगल में छोड़ दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 02, 2016, 18:23 IST