एमपी के छिंदवाड़ा में एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, चौरई थाना के बाका नादनपुर के पास एक तेज रफ्तार जीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाते हुए पलट गई. ये हादसा इतना भयावह था कि वाहन पलटने के दौरान उसके नीचे दबने से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं जीप सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
आसपास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर चौरई पुलिस ने लोगों की मदद से शवों और घायलों को जीप में से निकाला.
घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है. ऐसे में पुलिस मामला दर्ज करते हुए जीप सवार लोगों की पहचान करने में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2016, 17:42 IST