छिंदवाड़ा जिले में बोलेरो जीप और सूमो जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार करीब 10 लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के परासिया क्षेत्र में राजू ढाबे के पास हुआ. सूमो वाहन बायपास से छिंदवाड़ा की तरफ जा रहा था. वहीं, बोलेरे जीप परासिया की तरफ से आ रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज होने को हादसे की वजह बताया है.
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में दोनों वाहन में बैठे 10 लोग घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 29, 2016, 20:56 IST