एमपी के छिंदवाड़ा में अतिक्रमण हटाने गए निगम के अमले को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर एक महिला जमकर भारी पड़ी.
दरअसल, शहर के सब्जी मंडी में अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार को दस्ता पहुंचा. उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं.
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ महिलाएं काफी आक्रोशित हो गईं. इनमें से एक महिला को जब महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की तो उसने उनमें से एक की कॉलर पकड़ ली. इतना ही नहीं, जब महिला पुलिसकर्मी ने खुद को छुड़ाने के लिए महिला को थप्पड़ मारा, तो बदले में महिला ने भी उस पर हाथ उठा दिया.
इस पूरी घटना के दौरान महिला ने पुलिसकर्मी की वर्दी इतनी मजबूती से पकड़ी हुई थी कि उसे तीन लोग मिलकर भी छुड़ा नहीं पा रहे थे. आखिरकार महिला पुलिसकर्मी को भी मदद के लिए अन्य साथी को बुलाना पड़ा, जिसने महिला का हाथ वर्दी पर से हटाया. इसके बाद महिला को हिरासत में लेते हुए थाने भेज दिया गया.
स्थिति को काबू में लेने के बाद अतिक्रमण हटाने का काम किया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने कई महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 27, 2016, 18:09 IST