मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में रेलवे के एक पुल निर्माण के दौरान मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस मामले में ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के पास वैनगंगा नदी पर इन दिनों ब्रॉडगेज के पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माणधीन पुल के पिलर के लिए खोदे गए गड्डे में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी बीच ऊपर से मिट्टी का ढेर गिर पड़ा और पप्पू नाम का मजदूर उसमें दब गया.
आसपास मौजूद अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी को हटाते हुए मजदूर को बाहर निकाला. जिसके बाद उसे केवलारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं. मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण स्थल पर किसी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर रखे हैं. जिससे मजदूरों को जान खतरे में डालकर ही पूरा काम करना पड़ता है. फिलहाल केवलारी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 15, 2016, 14:21 IST