मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को कोरोना आपदा से निपटने को लेकर अपने सुझाव दिए हैं. दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना आपदा से निपटने की रणनीति के तहत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों से फोन पर चर्चा की थी. चर्चा के दौरान उन्होंने सभी से अनुरोध किया था कि वह कोरोना आपदा की रोकथाम के लिए सरकार को सुझाव दें. इसी कड़ी में, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान को अपनी ओर से 6 सुझाव भेजे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 10, 2020, 23:42 IST