दमोह. मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस ने बाबू खान मर्डर केस का राज खोल दिया है. उसकी हत्या समलैंगिग संबंधों के चलते हुई. उसके 19 साल के लड़के साथ संबंध थे. 15 मई को उसने संबंध बनाने के बाद लड़के को पैसे नहीं दिए. इस बात से नाराज आरोपी ने सब्जी काटने वाला चाकू उसके शरीर में घोंप दिया. 55 साल के बाबू की मौके पर ही मौत हो गई. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सिटी कोतवाली इलाके का है.
जानकारी के मुताबिक, 16 मई की सुबह कुछ लोगों ने सिटी कोतवाली थाना इलाके के कचौरा शॉपिंग सेंटर में शव देखा. ये देखते ही उनके होश उड़ गए. जैसे-तैसे किसी ने थाने पर फोन किया और पुलिस बुलाई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. थोड़ी देर बाद एसपी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके बाद आगे की जांच के लिए पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू की.
पुलिस को मिला ये संकेत
पुलिस की जांच में पता चला कि शव बाबू खान का है और उसकी 55 साल है. इस दौरान किसी ने जांचकर्ता को बताया कि 19 साल का देवेश रैकवार अक्सर बाबू के साथ रहता था. देवेश सिविल वार्ड नंबर 1 शोभा नगर का रहने वाला है और बाबू का शव मिलने के बाद से दिखा नहीं है. इस सूचना पर पुलिस ने देवेश की घेराबंदी की और शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Damoh News, Mp news