MP: खून नहीं मिलने से बच्चे की मौत, परिजनों ने ब्लड बैंक पर लगाया गंभीर आरोप

MP: खून नहीं मिलने से बच्चे की मौत, परिजनों ने ब्लड बैंक पर लगाया गंभीर आरोप (PHOTO: ANI)
दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती 8 वर्षीय बच्चे की मौत पर रिश्तेदारों ने ब्लड बैंक पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पैसे जमा करने के बावजूद उन्हें खून नहीं दिया गया.
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: July 18, 2019, 9:36 AM IST
मध्य प्रदेश में दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती एक 8-वर्षीय बच्चे की कथित तौर पर ब्लड बैंक द्वारा खून नहीं दिए जाने के बाद मौत हो गई. इस संबंध में मृत बच्चे के रिश्तेदार का कहना है कि "हमने 1200 रुपए जमा किए, लेकिन ब्लड बैंक वालों ने हमें खून नहीं दिया. बच्चे की मां खून के लिए लोगों के पास गई, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हो पाई."
जांच के मुताबितक बच्चे को गंभीर एनीमिया था : डॉ. ममता तिमोरीवहीं संबंधित मामले में जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी ने कहा कि बच्चे की हालत शुरू से ही गंभीर थी. बच्चे की जो जांच हुई थी उसके मुताबितक उसे गंभीर एनीमिया था. इसलिए डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था, लेकिन वे वहां बच्चे को लेकर नहीं गए. हालांकि उन्होंने ब्लड बैंक में उस समय ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:- जमीन में गड़ा धन निकालने का लालच देकर तंत्र क्रिया और ठगी...
ये भी पढ़ें:- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का सीईटी रद, जानें अब क्या होगा
MP: An 8-yr-old child, admitted at District Hospital in Damoh, died after he was allegedly not given blood by the blood bank there. A relative (pic 2) says, "We'd submitted Rs 1200, but they didn't give us the blood. His mother went to people for blood but could't arrange."(17.7) pic.twitter.com/XX282nHRi1
— ANI (@ANI) July 18, 2019
जांच के मुताबितक बच्चे को गंभीर एनीमिया था : डॉ. ममता तिमोरीवहीं संबंधित मामले में जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी ने कहा कि बच्चे की हालत शुरू से ही गंभीर थी. बच्चे की जो जांच हुई थी उसके मुताबितक उसे गंभीर एनीमिया था. इसलिए डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था, लेकिन वे वहां बच्चे को लेकर नहीं गए. हालांकि उन्होंने ब्लड बैंक में उस समय ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:- जमीन में गड़ा धन निकालने का लालच देकर तंत्र क्रिया और ठगी...
ये भी पढ़ें:- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का सीईटी रद, जानें अब क्या होगा