एमपी छात्रसंघ चुनाव: दमोह में नामांकन के दौरान जमकर हंगामा

जिला मुख्यालय के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई एवं छात्र क्रांति दल के कार्यकर्ता आपस में टकरा गए
जिला मुख्यालय के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई एवं छात्र क्रांति दल के कार्यकर्ता आपस में टकरा गए
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: October 28, 2017, 4:54 PM IST
मध्य प्रदेश में हो रहे छात्रसंघ चुनाव के साथ ही दमोह जिले में नामांकन के आखिरी दिन हंगामा हो गया.
दरअसल, जिला मुख्यालय के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई एवं छात्र क्रांति दल के कार्यकर्ता आपस में टकरा गए. इस दौरान भाजपा एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं पार्षद भी मौजूद रहे. वहीं पुलिस से धक्का मुक्की के बाद काफी देर होने पर मामला तनाव पूर्ण बना हुआ है.
छात्रसंघ चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण जो लोग नामांकन दाखिल करने से शेष रह गए वे अपने फार्म लेकर गेट पर पहुंचे. जहां पर एबीवीपी, एनएसयूआई एवं छात्र क्रांति दल के कार्यकर्ताओं के बीच बहस होने के साथ गाली गालौच का दौर भी शुरू हो गया.
बीच बचाव करने आई पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की के नजारे देखने मिले, वहीं दोनों बड़े दलो का समर्थन करने आए नेता अपना राग गाते नजर आए.मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस ने तीनों पक्षों को तितर बितर करने का प्रयास किया.इस दौरान पुलिस ने सभी को समझाईश दी.
कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि कुछ आसामाजिक तत्व कालेज का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे है. कैंपस में शांति पूर्ण माहौल है. बाहरी लोग आकर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.
दरअसल, जिला मुख्यालय के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई एवं छात्र क्रांति दल के कार्यकर्ता आपस में टकरा गए. इस दौरान भाजपा एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं पार्षद भी मौजूद रहे. वहीं पुलिस से धक्का मुक्की के बाद काफी देर होने पर मामला तनाव पूर्ण बना हुआ है.
छात्रसंघ चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण जो लोग नामांकन दाखिल करने से शेष रह गए वे अपने फार्म लेकर गेट पर पहुंचे. जहां पर एबीवीपी, एनएसयूआई एवं छात्र क्रांति दल के कार्यकर्ताओं के बीच बहस होने के साथ गाली गालौच का दौर भी शुरू हो गया.
बीच बचाव करने आई पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की के नजारे देखने मिले, वहीं दोनों बड़े दलो का समर्थन करने आए नेता अपना राग गाते नजर आए.मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस ने तीनों पक्षों को तितर बितर करने का प्रयास किया.इस दौरान पुलिस ने सभी को समझाईश दी.
कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि कुछ आसामाजिक तत्व कालेज का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे है. कैंपस में शांति पूर्ण माहौल है. बाहरी लोग आकर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.