दमोह के श्रीकांत को नेशनल खोखो टीम की कमान, अगले माह जाएंगे मलेशिया

श्रीकांत चौबे
दमोह केंद्रीय विद्यालय के छात्र श्रीकांत चौबे को जूनियर भारतीय खोखो टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: September 13, 2017, 1:50 PM IST
दमोह केंद्रीय विद्यालय के छात्र श्रीकांत चौबे को जूनियर भारतीय खोखो टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. भारतीय टीम अगले महीने अक्टूबर में मलेशिया में आयोजित होने वाली दक्षिण एशियाई जूनियर खोखो प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. अपने बेटे की उपलब्धि पर ना केवल पिता, बल्कि स्कूल के सभी छात्र और शिक्षक भी गर्व महसूस कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार दमोह जिला मुख्यालय पर सिटी पोस्ट आॅफिस में पदस्थ ओमकार प्रसाद चौबे का पुत्र श्रीकांत केंद्रीय विद्यालय का छात्र है. श्रीकांत केंद्रीय विद्यालय की टीम के साथ खेलते हुए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगा. कक्षा छठवीं से इस खोखो खेल रहा श्रीकांत अपनी स्किल और खेल क्षमता का लोहा मनवा चुका है.
अपने बेटे की इस उपलब्धि पर उसके पिता भी गर्व महसूस कर रहे हैं. पिता का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को कभी भी खेलने से मना नहीं किया. उसे प्रोत्साहन देने के साथ उसे पढ़ने की प्रेरणा भी दी. इसी का परिणाम है कि उनका बेटा आज देश की खोखो टीम का कप्तान बना. साथ ही देश की सीमा को छोड़ विदेश में अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेगा.
जानकारी के अनुसार दमोह जिला मुख्यालय पर सिटी पोस्ट आॅफिस में पदस्थ ओमकार प्रसाद चौबे का पुत्र श्रीकांत केंद्रीय विद्यालय का छात्र है. श्रीकांत केंद्रीय विद्यालय की टीम के साथ खेलते हुए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगा. कक्षा छठवीं से इस खोखो खेल रहा श्रीकांत अपनी स्किल और खेल क्षमता का लोहा मनवा चुका है.
अपने बेटे की इस उपलब्धि पर उसके पिता भी गर्व महसूस कर रहे हैं. पिता का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को कभी भी खेलने से मना नहीं किया. उसे प्रोत्साहन देने के साथ उसे पढ़ने की प्रेरणा भी दी. इसी का परिणाम है कि उनका बेटा आज देश की खोखो टीम का कप्तान बना. साथ ही देश की सीमा को छोड़ विदेश में अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेगा.