बिजली विभाग बेखबर: भारी बारिश के चलते खंबे में उतरा करंट, एक जानवर की मौत

Photo- ETV
दमोह मुख्यालय के फुटेरा वार्ड क्रमांक चार में रिहायशी घनी बस्ती में लगे बिजली के पोल में करंट आने से यहां पर हड़कंप के हालात बने हुए है. यहां से निकलने वाले कई लोग इस करंट की चपेट में आने से बाल बाल बचे.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: July 22, 2017, 1:27 PM IST
राज्य में हो रही लगातार बारिश से बिजली के खंबों में करंट आने के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में इन खंबों के पास से निकलना भी खतरे से खाली नहीं है.
दमोह मुख्यालय के फुटेरा वार्ड क्रमांक चार में रिहायशी घनी बस्ती में लगे बिजली के पोल में करंट आने से यहां पर हड़कंप के हालात बने हुए है. यहां से निकलने वाले कई लोग इस करंट की चपेट में आने से बाल बाल बचे.
वहीं पास से ही गुजर रही एक भैस इसकी चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीती शाम से यहां पर यह करंट आ रहा है. जिसकी शिकायत किए जाने के बाद भी बिजली विभाग के सक्रिय नहीं होने से बड़ा हादसा हो सकता है.
दमोह मुख्यालय के फुटेरा वार्ड क्रमांक चार में रिहायशी घनी बस्ती में लगे बिजली के पोल में करंट आने से यहां पर हड़कंप के हालात बने हुए है. यहां से निकलने वाले कई लोग इस करंट की चपेट में आने से बाल बाल बचे.
वहीं पास से ही गुजर रही एक भैस इसकी चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीती शाम से यहां पर यह करंट आ रहा है. जिसकी शिकायत किए जाने के बाद भी बिजली विभाग के सक्रिय नहीं होने से बड़ा हादसा हो सकता है.