फसल बर्बाद होने के बाद किसान ने उठाया ये खतरनाक कदम

file photo
नोहटा थाना क्षेत्र के बिसनाखेड़ी गांव के किसान पप्पू लोधी ने शुक्रवार सुबह कीटनाशक पी लिया
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: September 22, 2017, 7:55 PM IST
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में उड़द की फसल खराब होने से आहत किसान ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. किसान को को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, नोहटा थाना क्षेत्र के बिसनाखेड़ी गांव के किसान पप्पू लोधी ने शुक्रवार सुबह कीटनाशक पी लिया. कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन पप्पू लोधी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि पप्पू की हालत गंभीर है.
वहीं, परिजनों ने बताया की पप्पू लोधी ने एक एकड़ में उड़द की फसल बोई थी. मानसून के शुरुआती दौर में बारिश नहीं होने की वजह से किसान ने किसी तरह जद्दोजहद कर फसल को बचाया. लेकिन अब अचानक हुई तेज बारिश की वजह से खेत में पानी भर गया. इस वजह से एक एकड़ में फैली अधिकांश फसल बर्बाद हो गई.
किसान ने कहा कि फसल बर्बाद होने की वजह से वह काफी आहत था और इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.VIDEO: दमोह में 110 एमएम बारिश, शहर की गलियां बनी नदी
दरअसल, दमोह जिले में हो रही बारिश अब किसानों के लिए आफत की बारिश बनती जा रही है. जहां पानी के कारण जिले के नदी-नाले उफान पर है. वहीं खेतों में पानी भर जाने अचानक हुई ज्यादा बारिश के कारण फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार, नोहटा थाना क्षेत्र के बिसनाखेड़ी गांव के किसान पप्पू लोधी ने शुक्रवार सुबह कीटनाशक पी लिया. कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन पप्पू लोधी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि पप्पू की हालत गंभीर है.
वहीं, परिजनों ने बताया की पप्पू लोधी ने एक एकड़ में उड़द की फसल बोई थी. मानसून के शुरुआती दौर में बारिश नहीं होने की वजह से किसान ने किसी तरह जद्दोजहद कर फसल को बचाया. लेकिन अब अचानक हुई तेज बारिश की वजह से खेत में पानी भर गया. इस वजह से एक एकड़ में फैली अधिकांश फसल बर्बाद हो गई.
किसान ने कहा कि फसल बर्बाद होने की वजह से वह काफी आहत था और इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.VIDEO: दमोह में 110 एमएम बारिश, शहर की गलियां बनी नदी
दरअसल, दमोह जिले में हो रही बारिश अब किसानों के लिए आफत की बारिश बनती जा रही है. जहां पानी के कारण जिले के नदी-नाले उफान पर है. वहीं खेतों में पानी भर जाने अचानक हुई ज्यादा बारिश के कारण फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है.