लगातार मौसम की मार झेल रहे दमोह के किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बरसात का पानी उनकी फसलों के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है. वहीं दूसरी ओर कीट लगने की वजह से उनकी फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी हैं.
किसानों का मानना है कि जहां बीते साल भी उनको नुकसान उठाना पड़ा था, वहीं इस साल भी उनको पानी के नहीं गिरने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अब किसान सरकार से मदद की गुहार लगाने लगे हैं.
जिले की हटा एवं पथरिया विधानसभा के किसानों को इन दिनों फसलों में लगने वाली माउ, पीला मोजेक सहित अन्य कीटों से परेशानी हो रही है. किसानों का कहना है कि पानी नहीं गिरने से ही यह सब परेशानी आ रही है. जुलाई मे पानी आने से उनको इस साल अच्छी फसल आने के आसार लग रहे थे. लेकिन वरूण देव ने अगस्त माह में उनको धोखा दे दिया. जहां खेत सूख रहे है, वहीं अब फसलों में कीट का प्रकोप बढ़ रहा है.
यहां से गंगाराम पटेल भाजपा सरकार के मंत्री रह चुके हैं. यहां के किसानों का कहना है कि अब पानी गिरने के आसार न के बराबर हो चले है ऐसे में किसानों की फसलों का सर्वे कराकर उनको सहायता करनी चाहिए. साथ ही फसल बीमा आदि का लाभ भी किसानों को देना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर किसानों के पास खाने के भी लाले हो जाएंगे.