होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Damoh News: गांव में खूंखार लकड़बग्घे ने किया हमला, महिला समेत दो लोग जख्मी, भर्ती

Damoh News: गांव में खूंखार लकड़बग्घे ने किया हमला, महिला समेत दो लोग जख्मी, भर्ती

X
हायना

हायना के हमले से घायल हुए ग्रामीणों कराया गया प्राथमिक उपचार

जिला मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर मडियादो क्षेत्र में खूंखार लकड़बग्घे की बढ़ती आबादी से पूरे इलाके में दहशत है. बनोली गां ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: अर्पित बड़कुल

    दमोह: जिला मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर मडियादो क्षेत्र में खूंखार लकड़बग्घे की बढ़ती आबादी से पूरे इलाके में दहशत है. बनोली गांव में वन्य जीव लकड़बग्घे (हायना) ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं महिला श्याम बाई आदिवासी सुरक्षित हैं. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मड़ियादो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार दशरथ आदिवासी उम्र 20 वर्ष निवासी बछामा और गुलजार रानी आदिवासी उम्र 60 वर्ष लकड़बग्घे के हमले में गम्भीर रूप से घायल हुए, जिन्हें 108 वाहन की मदद से अस्पताल तक लाया गया. सभी घायल बनोली गांव में खेती का काम कर रहे थे. तभी लकड़बग्घे ने घात लगाकर इन पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. वन्यजीव का ग्रामीण पर हमले की खबर के लगते ही मडियादो बफर जोन अमला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडियादो पहुंचा जहां दोनों घायल को प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के बाद सिविल अस्पताल हटा रेफर कर दिया गया है.

    हमले में हो चुकी है मौत
    रूपरानी ने बताया कि वह बछामा की रहने वाली है. बनोली गांव में खेती करने गई थी. बताया कि उसका लड़का 20 वर्षीय दशरथ रविवार की सुबह शौच के लिए जा रहा था. इस बीच जंगली जानवर लकड़बग्घे ने उसे गिराकर अपने पंजों से दबोच कर काटने लगा. उसकी चीख पुकार सुनकर मां पत्थर लेकर दौड़ी तब तक जानवर ने उसे जख्मी कर दिया. युवक के चेहरे पर कई गंभीर घाव आ गए हैं.आप को बता दें कि इससे पूर्व 25 फरवरी को लकड़बग्घे के हमले से करने कई ग्रामीण घायल हो गए थे, जिसमें से दो घायलों की इलाज के दौरान भी मौत हो चुकी है.

    Tags: Damoh News, Mp news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें