Viral video news: दमोह जिले में नशे की हालत में देख मां ने बेटे की पिटाई कर दी.
दमोह. दमोह में बेटे की पिटाई करती मां का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मां अपने बेटे को चप्पल से जमकर मार लगा रही है और उसे नसीहत भी देती सुनाई दे रही है. मां ने रामनवमी के दिन ही चप्पलों से धुनाई कर शराबी बेटे का पूरा नशा उतार दिया.
दमोह कोतवाली थाना से कुछ ही दूरी पर तहसील मैदान के सामने का वीडियो बताया जा रहा है. इसमें मां बेटे की बुरी तरह पिटाई करती हुई नजर आ रही है. बेटे को शराब की लत है. राम नवमी के दिन भी वो शराब पीकर घर पहुंचा और नशे में परिवार को परेशान करने लगा. परिवार वालों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नशे में हंगामा करता रहा. बेटे की हरकतें जब उसकी मां को सहन नहीं हुई तो, उसने बेटे की चप्पल से धुनाई कर दी.
मां ने बेटे को चप्पल से पीटा
मां ने अपनी चप्पल उतार कर बेटे को इस कदर पीटा कि पूरा नशा उतार दिया. पास ही खड़े लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में मां बेटे को गुस्से में नसीहत देते हुए भी सुनाई दे रही है.
मार्च क्लोजिंग में सस्ती मिल रही है शराब
मार्च के आखिरी दिन हैं. मार्च क्लोजिंग के कारण शराब के दामों में भी कमी हुई, इससे शराब की बिक्री बढ़ गई है. शराबी लगातार शराब का अधिक मात्रा में सेवन कर रहे हैं. यही वजह है कि शराबियों के सड़क किनारे नशे में पड़े दिखाई देने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल मां की चप्पल से बेटे की पिटाई के वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
.
Tags: Damoh News, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Mp viral news, Mp viral video
WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में टॉप-5 स्पिनर, शेन वॉर्न शीर्ष 20 में भी नहीं
विराट कोहली की कप्तानी में की गई गलतियां, रोहित शर्मा ने सबके सामने दिखाया आईना, कहा-हम उन्हें नहीं दोहराएंगे
UP बोर्ड परीक्षा में नंबर पढ़वाकर, फेल से पास कराने वालों से सावधान, बोर्ड ने जारी की चेतावनी