नल से जल भरती ग्रामीण महिला.
रिपोर्ट: अर्पित बड़कुल
दमोह: जिले के ग्राम पंचायत बंसीपुर के तावरी गांव में नया सवेरा हुआ है. पेयजल संकट से जूझ रहे इस गांव के लोगों की प्यास प्रधानमंत्री नल जल योजना से बुझ रही है. 90 से अधिक परिवार की आबादी वाले इस गांव में बीते कई सालों से पेयजल का संकट चल रहा था. नदी, कुआं, नलकूप और हैंडपंप पूरी तरह से सूख चुके थे. वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नल जल योजना ग्राम वासियों के लिए लाइफ लाइन साबित हो रही है.
लगभग 75 प्रतिशत लोगों के घरों तक पाइप लाइन के जरिए पानी अब पहुंच रहा है. जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं. बचे हुए 25 प्रतिशत ग्रामीणों के घरों में भी 1 माह के अंदर ही पानी पहुंच जाएगा. तावरी गांव में पेयजल की व्यवस्थाएं सुगम होती जा रही हैं. एक समय था जब जिले में ग्रीष्म काल आते ही जल संकट मंडराने लगता था. लोग प्यास बुझाने के लिए दूर दराज से पानी लाया करते थे.
अब नहीं पड़ता पानी के लिए भटकना
तावरी गांव के सूरज सिंह गौड़ ने बताया कि पहले पानी की बहुत ज्यादा परेशानी थी. जब से नल जल योजना के तहत घर-घर पानी आना शुरू हुआ है, तब से पर्याप्त पानी मिल रहा है. भला हो सरकार का अब किसी भी प्रकार की पानी की कोई समस्या नहीं है. पहले डिब्बों में भर कर पानी लाया करते थे, इससे बहुत परेशानी होती थी, अब घर पर ही पानी आने लगा है. वहीं ग्रामीण सुनीता सिंह गौड़ ने बताया कि घर के उपयोग और पीने के लिए पानी पहले बहुत दूर से लाना पड़ता था, अब पानी की घर में ही सुविधा हो गई है.
.
Tags: Damoh News, Mp news, Water Crisis
PHOTOS: ओडिशा रेल हादसा कैसे हुआ? 4 ट्रैक, 3 ट्रेनें... और महज कुछ मिनटों में चली गईं सैकड़ों जानें
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'