अजीबो गरीब छापा, गांव के सारे घरों में बरामद हुईं लकड़ियां..!

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित आमचौपरा गांव के अनेक घरों में वन विभाग ने ताबड़तोड़ छापा मारकर सागौन की लकडियां बरामद कीं
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित आमचौपरा गांव के अनेक घरों में वन विभाग ने ताबड़तोड़ छापा मारकर सागौन की लकडियां बरामद कीं
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: August 5, 2017, 6:01 PM IST
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित आमचौपरा गांव के अनेक घरों में वन विभाग ने ताबड़तोड़ छापा मारकर सागौन की लकडियां बरामद कीं.
जिले में यहां जब भी तबादला होने के बाद नया अधिकारी आता है तो उसके द्वारा ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाई आम बात होती है.. और कुछ समय बीतने के बाद वह अधिकारी पुराने अधिकारी के जैसे ही कार्य कर सुप्तावस्था में चले जाते है.
ऐसा ही कुछ हुआ दमोह में जब वन विभाग में तबादले के बाद आए उप वनमंडल अधिकारी ने दल बल के साथ जिला मुख्यालय के करीबी गांव आमचौपरा के अनेक घरों में घुसकर तलाशी ली. इस दौरान जहां वन अमले की टीम को घरों से सागौन मिली, वहीं तालाब के किनारों और खेतों सहित छिपा कर रखी गई लकड़ी को बरामद किया गया.
इसके साथ ही घरों में रखे पलंग सोफा जैसी सागौन की सामग्री को भी जब्त किया गया, जिसमें सामग्री का मालिक इस लकड़ी के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका.कार्रवाई की अगुवाई करने वाले उपवनमंडल अधिकारी ने बताया कि यह इलाका हथनी बीट में आता है. ऐसे में यहां पर अवैध सागौन से बनी सामग्री एवं सागौन होने की सूचना पर यह रेड मारी गई है.
जिले में यहां जब भी तबादला होने के बाद नया अधिकारी आता है तो उसके द्वारा ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाई आम बात होती है.. और कुछ समय बीतने के बाद वह अधिकारी पुराने अधिकारी के जैसे ही कार्य कर सुप्तावस्था में चले जाते है.
ऐसा ही कुछ हुआ दमोह में जब वन विभाग में तबादले के बाद आए उप वनमंडल अधिकारी ने दल बल के साथ जिला मुख्यालय के करीबी गांव आमचौपरा के अनेक घरों में घुसकर तलाशी ली. इस दौरान जहां वन अमले की टीम को घरों से सागौन मिली, वहीं तालाब के किनारों और खेतों सहित छिपा कर रखी गई लकड़ी को बरामद किया गया.
इसके साथ ही घरों में रखे पलंग सोफा जैसी सागौन की सामग्री को भी जब्त किया गया, जिसमें सामग्री का मालिक इस लकड़ी के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका.कार्रवाई की अगुवाई करने वाले उपवनमंडल अधिकारी ने बताया कि यह इलाका हथनी बीट में आता है. ऐसे में यहां पर अवैध सागौन से बनी सामग्री एवं सागौन होने की सूचना पर यह रेड मारी गई है.