कत्ल के जुर्म में जेल पहुंचा तो सामने आई एक और काली करतूत

मध्य प्रदेश के दमोह में रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ दो महीने तक दुष्कर्म होता रहा
मध्य प्रदेश के दमोह में रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ दो महीने तक दुष्कर्म होता रहा
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: January 8, 2018, 1:22 PM IST
मध्य प्रदेश के दमोह में रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ दो महीने तक दुष्कर्म होता रहा.
दरअसल, एक महिला ने दमोह एसपी के पास जो आपबीती बताई वो चौंकाने वाली है. महिला के मुताबिक उसका पति जेल में है और दो महीने पहले जब वो अपने पति से मिलने दमोह जिला जेल आई तब उसकी मुलाक़ात कोदूलाल नाम के शख्स से हुई.
कोदू ने महिला के पति की जमानत कराने में मदद का भरोसा दिलाया और वो उसे और उसके एक रिश्तेदार को साथ जबलपुर ले गया. जबलपुर में महिला को उसके रिश्तेदार से अलग किया और ये दरिंदा उसे नोहटा थाने के एक गावं में ले गया जहाँ उसने उसे एक कमरे में बंद करके लगातार महीने भर तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा.
पीड़ित महिला के मुताबिक कोदू नाम का ये वहशी दरिंदा उसके साथ उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर तो कर ही रहा था साथ ही उसे अपने बच्चे की भी चिंता थी, क्योंकि कोदू उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देता रहा और एक महिला की आबरू के साथ खेलता रहा.चार दिन पहले इस महिला को कोदू जहाँ बंधक बनाकर रखे था महिला वहां से भागने में कामयाब हुई, और उसने लोगों की मदद से सीधे दमोह एसपी को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी तो एसपी ने फ़ौरन महिला की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश कोतवाली थाने को दिए.
इस पूरे मामले में महिला का सामने आना तब हुआ जब कोदू जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुका था. दरअसल कोदू को तीन दिन पहले ही पुलिस ने अपने साथी मानक अहीरवाल के क़त्ल के आरोप में गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.
दरअसल, एक महिला ने दमोह एसपी के पास जो आपबीती बताई वो चौंकाने वाली है. महिला के मुताबिक उसका पति जेल में है और दो महीने पहले जब वो अपने पति से मिलने दमोह जिला जेल आई तब उसकी मुलाक़ात कोदूलाल नाम के शख्स से हुई.
कोदू ने महिला के पति की जमानत कराने में मदद का भरोसा दिलाया और वो उसे और उसके एक रिश्तेदार को साथ जबलपुर ले गया. जबलपुर में महिला को उसके रिश्तेदार से अलग किया और ये दरिंदा उसे नोहटा थाने के एक गावं में ले गया जहाँ उसने उसे एक कमरे में बंद करके लगातार महीने भर तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा.
पीड़ित महिला के मुताबिक कोदू नाम का ये वहशी दरिंदा उसके साथ उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर तो कर ही रहा था साथ ही उसे अपने बच्चे की भी चिंता थी, क्योंकि कोदू उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देता रहा और एक महिला की आबरू के साथ खेलता रहा.चार दिन पहले इस महिला को कोदू जहाँ बंधक बनाकर रखे था महिला वहां से भागने में कामयाब हुई, और उसने लोगों की मदद से सीधे दमोह एसपी को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी तो एसपी ने फ़ौरन महिला की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश कोतवाली थाने को दिए.
इस पूरे मामले में महिला का सामने आना तब हुआ जब कोदू जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुका था. दरअसल कोदू को तीन दिन पहले ही पुलिस ने अपने साथी मानक अहीरवाल के क़त्ल के आरोप में गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.