दबाव के कारण नगर पालिका के सफाई दरोगा ने खाया जहर

काम के दबाब में आकर सफाई दरोगा ने जहर का सेवन कर लिया.
काम के दबाब में आकर सफाई दरोगा ने जहर का सेवन कर लिया.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: January 19, 2018, 8:36 PM IST
मध्य प्रदेश में दमोह जिले की हटा नगर पालिका में नगर पालिका सीएमओ एवं नगर पालिका अध्यक्ष के बीच चल रहा विवाद सुलझा भी नहीं था कि, नगर पालिका के सफाई दरोगा ने नगर पालिका सीएमओ प्रियंका झारिया द्वारा दिए गए नोटिस से परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया.
दरअसल, कुछ दिन पहले स्वच्छ भारत अभियान के तहत सर्वे टीमे आई थी. इस दौरान सफाई दरोगा अफजल खान उर्फ पप्पू के द्वारा किए गए कार्य को नगर पालिका सीएमओं ने लापरवाही करार देकर नोटिस दिया था.
जिसके बाद 17 जनवरी को अफजल खान ने दिए गए नोटिस का जबाब दिया गया था. साथ ही एक प्रति एसडीएम हटा को भी दी.
इसके बाद काम के दबाब में आकर सफाई दरोगा ने जहर का सेवन कर लिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे हटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से दमोह रिफर किया गया.दमोह पहुंचे पीड़ित के भाई ने जहां अपने भाई द्वारा काम का बोझ होने की बात कही गई. वहीं नगर पालिका के एक अन्य कर्मी ने भी सीएमओं पर काम का ज्यादा दबाब बनाने का आरोप लगाया है.
दरअसल, कुछ दिन पहले स्वच्छ भारत अभियान के तहत सर्वे टीमे आई थी. इस दौरान सफाई दरोगा अफजल खान उर्फ पप्पू के द्वारा किए गए कार्य को नगर पालिका सीएमओं ने लापरवाही करार देकर नोटिस दिया था.
जिसके बाद 17 जनवरी को अफजल खान ने दिए गए नोटिस का जबाब दिया गया था. साथ ही एक प्रति एसडीएम हटा को भी दी.
इसके बाद काम के दबाब में आकर सफाई दरोगा ने जहर का सेवन कर लिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे हटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से दमोह रिफर किया गया.दमोह पहुंचे पीड़ित के भाई ने जहां अपने भाई द्वारा काम का बोझ होने की बात कही गई. वहीं नगर पालिका के एक अन्य कर्मी ने भी सीएमओं पर काम का ज्यादा दबाब बनाने का आरोप लगाया है.