जान पर खेल कर लोग पार कर रहे हैं ये पुल

दमोह जिले को छतरपुर टीकमगढ एवं झांसी से जोड़ने वाले मार्ग पर बतियागढ़ से होकर बहने वाली जूडी नदी पर बना पुल हादसों को आमंत्रण दे रहा है.
दमोह जिले को छतरपुर टीकमगढ एवं झांसी से जोड़ने वाले मार्ग पर बतियागढ़ से होकर बहने वाली जूडी नदी पर बना पुल हादसों को आमंत्रण दे रहा है.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: August 1, 2017, 1:09 PM IST
दमोह जिले को छतरपुर टीकमगढ एवं झांसी से जोड़ने वाले मार्ग पर बतियागढ़ से होकर बहने वाली जूडी नदी पर बना पुल हादसों को आमंत्रण दे रहा है.
हर दिन ही इस मार्ग से सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है, जिसमें बडी संख्या में यात्री वाहन भी शामिल होते हैं. लेकिन पुल के जर्जर हो जाने के बाद भी इसकी मरम्मत करने की ओर किसी का ध्यानकर्षण नहीं है.
एमपीएसआरडी के अंतर्गत आने वाले इस पुल का रखरखाव करने की ओर इस विभाग का कोई ध्यान नहीं है. दमोह में किसी भी प्रकार से इस विभाग का अधिकारी नहीं बैठता जिससे समस्या बनी हुई है.
स्थानीय निवासियों और यहां से निकलने वालों का कहना है कि विभाग ने एक दूसरा पुल बनाया है, जिसे बाईपास पर बनाया गया है. दूरी ज्यादा होने से इसी से आवागमन होता है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं होती. वहीं बारिश में इस पुल पर पानी भी जल्दी आ जाता है.
हर दिन ही इस मार्ग से सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है, जिसमें बडी संख्या में यात्री वाहन भी शामिल होते हैं. लेकिन पुल के जर्जर हो जाने के बाद भी इसकी मरम्मत करने की ओर किसी का ध्यानकर्षण नहीं है.
एमपीएसआरडी के अंतर्गत आने वाले इस पुल का रखरखाव करने की ओर इस विभाग का कोई ध्यान नहीं है. दमोह में किसी भी प्रकार से इस विभाग का अधिकारी नहीं बैठता जिससे समस्या बनी हुई है.