दमोह: बस की टक्कर से दो बाईक सवारों की मौत

- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: October 27, 2017, 7:45 PM IST
मध्य प्रदेश में दमोह के कोपरा गांव के पास एक बस ने दो बाईक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार हिनौता कला निवासी डरे पटेल एवं हल्के पटेल बाईक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान दमोह से बंडा जा रही राजा धर्मवीर राय बस क्रमांक एमपी 40 एफ 0130 ने बाईक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
हादसे के बाद बस चालक एवं कंडेक्टर तथा सवार लोग भी मौके से फरार हो गए. आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान करने के बाद शवों को पीएम के लिए दमोह लाया गया है. वहीं घटनास्थल पर लोगों का मजमा लगा रहा.
जानकारी के अनुसार हिनौता कला निवासी डरे पटेल एवं हल्के पटेल बाईक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान दमोह से बंडा जा रही राजा धर्मवीर राय बस क्रमांक एमपी 40 एफ 0130 ने बाईक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
हादसे के बाद बस चालक एवं कंडेक्टर तथा सवार लोग भी मौके से फरार हो गए. आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान करने के बाद शवों को पीएम के लिए दमोह लाया गया है. वहीं घटनास्थल पर लोगों का मजमा लगा रहा.