Damoh News: दमोह में एक तोता खोने से एक परिवार में हड़कंप मच गया है. पोस्टर लगाकर उसकी तलाश की जा रही है. (Photo-News18)
(आशीष कुमार जैन)
दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर में पल रहा तोता खो गया. उसके बाद घर में हड़कंप मच गया. परिवार के सदस्योंका रो-रोकर बुरा हाल है. अब उसे तोते को खोजने के लिए परिवार ने न केवल पोस्टर चिपकाए हैं, बल्कि उसे ढूंढने वाले को एक हजार रुपये इनाम देने का भी ऐलान किया है. जब से तोता गुम हुआ है परिवार ने खाना तक नहीं खाया है. परिवार सबकुछ छोड़कर अपने खोए हुए तोते को ढूंढ रहा है. उसके साथ-साथ कई अन्य लोग में तोते की तलाश कर रहे हैं.
यह मामला दमोह जिला मुख्यालय से सटे गांव आम चौपरा का है. यहां एक तोता पुष्पा खरे के परिवार के घर में वर्षों से पल रहा था. वह परिवार के सदस्य की तरह ही वहां रह रहा था. 23 मार्च को अचानक वह कहीं खो गया. जब वह बड़ी देर तक घर में दिखाई नहीं दिया तो परिवार के सदस्य तनाव में आ गए. उन्होंने जगह-जगह उसे ढूंढना शुरू किया. लेकिन, वह कहीं नहीं मिला. परिवार ने आस-पड़ोस सहित पूरा आम चौपरा गांव तलाश कर लिया. लेकिन, सफलता नहीं मिली.
अनाउंसमेंट से भी खोजा जा रहा तोता
जब कुछ दिनों तक तोता नहीं तो मिला तो अब परिवार ने इस तोते को खोजने के लिए केवल शहर से सटे इलाके में गुमशुदा के पोस्टर लगाए गए हैं. परिवार ने इस तोते को खोज कर लाने वाले को 1 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है. इससे भी अनोखी बात है कि तोते की फोटो वाले पोस्टर बांटने के साथ ही अनाउंसमेंट के माध्यम से भी उसे खोजने की कोशिश की जा रही है. अनाउंसमेंट करा कर यह बताया जा रहा है कि यह तोता मिट्ठू, पुच्ची, बेटू बोलता है. जिस किसी को भी इसके बारे में जानकारी हो या किसी के घर में हो तो उस व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा.
तोते को बेटे की तरह मानती है महिला
बता दें, पुष्पा खरे इस तोते को अपने बेटे की तरह मानती हैं. वह जब भी उसके बारे में बताती हैं तो फूट-फूटकर रोने लगती हैं. तोते के गुम होने की जानकारी लगते ही पुष्पा खरे की बेटी भी उदयपुर से दमोह आ गई है. वह उदयपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. तोता गुम होने के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है. जब से वह गुम हुआ है, तभी से किसी ने खाना नहीं खाया.
.
Tags: Damoh News, Mp news