दतिया के ईगुई ग्राम में हर्ष फायरिंग से एक की मौत, दो घायल
दतिया के ईगुई ग्राम में सोमवार की रात को करीब 12 बजे हर्ष फायर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.
दतिया के ईगुई ग्राम में सोमवार की रात को करीब 12 बजे हर्ष फायर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.थरेट थाना क्षेत्र के ईगुई ग्राम में गोटीराम पटवा के घर बच्चे के जन्म पर कार्यक्रम था. कार्यक्रम में डीजे पर गाना डांस चल रहा था. इसी बीच गोटीराम के बहनोई दिलीप ने शराब के नशे में कट्टे से फायर कर दिया. फायर के छर्रे अंशुल जाटव, गजेन्द्र कुशवाहा और शत्रुध्न गुर्जर को लगे. छर्रे लगने से तीनों घायल हो गए. इससे तमाम समारोह के रंग में भंग पड़ गया और वहां अफरातफरी मच गई.वहां मौजूद ज्यादातर गांव वाले जो दावत का मजा ले रहे थे,मौके की गंभीरता को देख खिसक लिए.
घायलों को लेकर परिजन तत्काल ग्वालियर रवाना हो गए, जहां ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में अंशुल जाटव की मौत हो गई जबकि शत्रुध्न और गजेन्द्र का ग्वालियर के शिवम नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. देर रात को सूचना मिलने पर पुलिस जब गांव पहुंची तो गोटीराम के घर ताला लटका मिला. उसका आरोपी बहनोई भी फरार हो चुका था. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
घायलों को लेकर परिजन तत्काल ग्वालियर रवाना हो गए, जहां ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में अंशुल जाटव की मौत हो गई जबकि शत्रुध्न और गजेन्द्र का ग्वालियर के शिवम नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. देर रात को सूचना मिलने पर पुलिस जब गांव पहुंची तो गोटीराम के घर ताला लटका मिला. उसका आरोपी बहनोई भी फरार हो चुका था. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
IBN Khabar, IBN7 और ETV News अब है News18 Hindi. सबसे सटीक और सबसे तेज़ Hindi News अपडेट्स. Madhya Pradesh News in Hindi यहां देखें.