Chaitra Navratri News: देवास में मां चामुंडा और तुलजा भवानी के मंदिर पर नवरात्र में भक्तों की भारी भीड़ लगती है.
देवास. चैत्र नवरात्रि में भक्त 9 दिन तक माता की भक्ति में रमे दिखाई देते हैं. देवास में माता चामुंडा और मां तुलजा भवानी का मंदिर है. यहां नवरात्र के एक दिन पहले माता का शृंगार किया जाता है. हर 15 दिनों में माता का शृंगार कर उनकी आराधना की जाती है. यहां दो अनोखी परंपराएं भी सालों से निभाई जा रही हैं. देवास में 2 देवियों का वास होने के कारण ही शहर का नाम देवास रखा गया है.
देवास में बड़ी माता तुलजा भवानी मंदिर में सुबह 6:00 बजे माता की आरती की जाती है. वहीं सुबह 6:15 बजे माता चामुंडा की आरती की जाने लगती है. उसके बाद दिन भर भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां माता के भक्त दर्शन के लिए नवरात्रि के 9 दिनों तक पहुंचते हैं. आपको बता दें कि 9 दिन 24 घंटे यहां पर माता के पट खुले रहते हैं. माता अपने भक्तों को दर्शन देती हैं. उसी के साथ शाम को 6:00 बजे माता चामुंडा की आरती होती है, तो 6:15 बजे बड़ी माता तुलजा भवानी की आरती की जाती है. यह क्रम वर्षों से चला आ रहा है.
यहां हैं दो अनोखी परंपराएं
इन मंदिरों में पूजा करने वाले सभी पुजारी नाथ संप्रदाय के लोग हैं. जो कई सालों से माता की पूजा आराधना करते आ रहे हैं. नवरात्रि में लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पर पहुंचते हैं. माता के प्रति विशेष श्रद्धा रखते हुए दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं. यहां पर दो अनोखी परंपराएं सालों से निभाई जा रही हैं. पहली तो ये कि यहां उल्टा साथिया बनाने की प्रथा है. दूसरी ये कि यहां माता को पान का बीड़ा खिलाया जाता है.
धूमधाम से मनाया जाता है नवरात्र
इन दोनों देवियों के साथ ही यहां पर नौ माता, बजरंग बाबा, भैरव बाबा और अन्य देवी-देवताओं के मंदिर भी विख्यात हैं. देवास जिले में पहुंचने के लिए इंदौर सबसे नजदीकी शहर है. जहां पर देश भर से लोग माता के दर्शन करने पैदल पहुंचते हैं. साथ ही जगह-जगह भंडारों का आयोजन भक्तों के लिए निःशुल्क सेवा भाव से किया जाता है. नवरात्रि शहर के उत्सव की तरह मनाया जाता है.
.
Tags: Chaitra Navratri, Dewas News, Madhya pradesh news
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल