होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /प्रधानमंत्री के अभियान में विदेशी मशीनें भी दे रहीं हैं सहयोग

प्रधानमंत्री के अभियान में विदेशी मशीनें भी दे रहीं हैं सहयोग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान में साथ दे रहीं विदेशी मशीनें अब मध्य प्रदेश के देवास जिले में भी लगाई जाएंगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान में साथ दे रहीं विदेशी मशीनें अब मध्य प्रदेश के देवास जिले में भी लगाई जाएंगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान में साथ दे रहीं विदेशी मशीनें अब मध्य प्रदेश के देवास जिले में भी लगाई जा ...अधिक पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान में साथ दे रहीं विदेशी मशीनें अब मध्य प्रदेश के देवास जिले में भी लगाई जाएंगी.

    अमेरिका की एल्गिन और नीदरलैंड की राबो मशीनों ने देवास की सड़कों को साफ़ करना शुरू कर दिया है. यह दोनों ऑटोमेटिक हाईटेक मशीन है. एल्गिन रोड स्वीपर मशीन का नाम है. अमेरिका में बनी इस मशीन की लागत लगभग चार करोड़ रूपये है. वहीं राबो नीदरलैंड निर्मित है जो स्वीपर मशीन के साथ-साथ हाई वैक्यूम क्लीनर भी है. इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए हैं.

    इन मशीनों से देवास में सड़कों की सफाई शुरू हुई. कलेक्टर आशीष सिंह ने मशीन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर विधायक गायत्री राजे भी मौजूद रहीं.

    यह हाईटेक मशीनें रोजाना शहर के मार्गों व चौराहों की सफाई करेंगी. कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया को बताया कि यह दुबई बेस कम्पनी की मशीने है. इस कम्पनी की मशीनों ने सिंहस्थ 2016 में अपनी सेवा दी थी. और उसके बाद से इंदौर में सफाई कार्य कर रही थी.

    साफ़ सफाई के मद्देनजर यह मशीनें देवास में बुलवाई गई है. यह मशीनें शहर के रोड व डिवाइडरों को रोजाना साफ करेंगीं. और स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करने में सहायता करेंगीं.

    Tags: Dewas News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें