DEWAS News Today. देवास से कांग्रेस के घर चलो घर-घर चलो अभियान की आज से शुरुआत हो गयी.
देवास. कांग्रेस का सबसे बड़ा जन अभियान घर चलो घर-घर चलो अभियान शुरू हो गया. पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने देवास से इसकी शुरुआत की. इसी के साथ प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अलग अलग नेताओं ने अभियान शुरू किया. कमलनाथ ने यहां भी मां चामुंडा की पूजा अर्चना के बाद अभियान शुरू किया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देवास पहुंचे और प्रसिद्ध माताजी टेकरी पर स्थित मां तुलजा भवानी और चामुंडा देवी की पूजा अर्चना कर घर चलो घर-घर चलो अभियान प्रारंभ किया. पार्टी का ये अभियान 2023 के विधानसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश माना जा रहा है. कमलनाथ ने यहां सभा को संबोधित किया.
बीजेपी का घर-गोडसे का घर
देवास से प्रदेशव्यापी घर चलो,घर-घर चलो अभियान की शुरुआत करते हुए कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस का घर महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर, नेहरू और देश की संस्कृति का घर है. दिल जोड़ने का घर है. भाजपा का घर गोडसे का, भ्रष्टाचार का घर है. हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है. हमें देश की संस्कृति को बचाना है. आज प्रश्न ये है कि हम मोदी के रास्ते पर चलना चाहते हैं या देश की संस्कृति को बचाने के रास्ते पर चलना है.
मैंने कुर्सी के लिए नहीं किया सौदा
कमलनाथ ने कहा मुख्यमंत्री रहते मैंने सरकार बचाने के लिए कोई सौदा नहीं किया. पन्द्रह महीने की सरकार में मैंने कौन सा गुनाह किया ? किसानों का कर्जा माफ किया.कौन सी गलती की थी मैंने ?भाजपा के साथ ही CM शिवराज को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा शिवराज जी आज नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के….शिवराज जी आप किस काम के ? आमने- सामने आ जाइये शिवराज जी. आप 18 साल का हिसाब दीजिए, मैं 15 महीने का हिसाब देता हूं. कमलनाथ ने लोगों से अपील की -ये कमलनाथ की लड़ाई नहीं है. ये आपकी लड़ाई है. मेरा साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना.
शिवराज घोषणाओं के वीर
इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश व्यापी घर चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरूआत प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा करने के बाद की. सज्जन सिंह वर्मा ने इसे जनता से संवाद का बताया. कहा कांग्रेस का सदस्यता अभियान, मतदाता सूची का सत्यापन, भाजपा की नाकामी का पर्दाफ़ाश और कमलनाथ सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाना मुख्य मकसद है. उन्होंने इस अभियान से बड़े नेताओं की दूरी पर सफाई दी कि सभी बड़े नेता अपने अपने क्षेत्रों से इस अभियान की शुरूआत कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह भोपाल से और कांतिलाल भूरिया झाबुआ से अभियान का आगाज करेंगे. लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की असलियत बताएंगे.
.
Tags: Dewas News, Madhya Pradesh Assembly, Madhya pradesh latest news
ब्रेकफास्ट में शामिल करें 5 प्रोटीन रिच फूड्स, अंडा खाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, दिनभर रहेगी भरपूर एनर्जी
Sehore Borewell Rescue: बच्ची को बचाने में जुटी सेना, पिछले 45 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
हॉलीवुड या साउथ नहीं... कोरियन फिल्मों की रीमेक हैं ये 8 पॉपुलर बॉलीवुड मूवीज, बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी हैं गदर