होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /सावधान : फोन पर दिलकश बात करने वाली महिला से बचें, देवास में फिर हो गया हनी ट्रैप 2.0, देखें वीडियो

सावधान : फोन पर दिलकश बात करने वाली महिला से बचें, देवास में फिर हो गया हनी ट्रैप 2.0, देखें वीडियो

देवास में हनी ट्रैप का ये दूसरा केस है. इससे पहले के केस में जोया नाम की युवती जेल में है.

देवास में हनी ट्रैप का ये दूसरा केस है. इससे पहले के केस में जोया नाम की युवती जेल में है.

देवास. देवास में फिर कुछ लोग हनी ट्रैप के शिकार हो गए. इस बार महिला से परेशान एक फरियादी की पत्नी और दूसरे फरियादी ने खुद जहर खा लिया. उसके बाद परेशान लोगों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस ने धारा 384 में एक महिला और उसके परिवार पर केस दर्ज किया है. महिला ने लोगों को पहले कॉल करके उलझाया और उसके बाद लाखों रुपये ऐंठ लिए. इस बार हनी ट्रैप में 10 से 12 लोग शिकार हुए हैं. कोतवाली पुलिस फिलहाल प्रकरण की जांच कर रही है.

देवास जिले में हनी ट्रैप का मामला फिर से सामने आया. एक महिला ने कई लोगों के साथ पहले मीठी मीठी बातें कीं, उसके बाद संबंध बनाए और फिर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठ लिए. यह सिलसिला यहीं तक नहीं रुका. महिला पुलिस और वकील के नाम से लोगों को धमका कर उनसे पैसे ऐंठती रही. एक फ़रियादी की पत्नी ने इस महिला के फ़ोन से परेशान होकर जहर खा लिया. एक अन्य फ़रियादी खुद जहर खा चुका है. पुलिस ने सभी की सनसनीखेज दास्तान सुनकर महिला को आरोपी बनाते हुए 384 की धारा लगाई है. अब उसके बाद पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ कर इस केस की जांच जारी रखेगी.

पहले भी हो चुका है हनी ट्रैप
कुछ समय पहले भी देवास में हनी ट्रैप का एक और केस दर्ज हो चुका है. इसकी आरोपी चर्चित जोया थी. अब ऐसे ही एक प्रकरण में एक अन्य महिला के खिलाफ 4 लोगों ने एक्सटॉर्शन का प्रकरण दर्ज करवाया है. इस बार नुसरत नगर में रहने वाली महिला ने शहर के लोगों को जाल में फंसाया है. फ़रियादी से मीठी मीठी बातें करके उन्हें जाल में उलझाने वाली महिला ने लाखों रुपए ऐंठ लिए. महिला का पैसों का लालच और बढ़ गया। वो रोजाना लोगों को रिपोर्ट दर्ज करवाने के नाम पर चमकाने लगी और रुपये ऐंठने लगी. मामला आपस में नहीं सुलझ सका जिसके बाद 4 लोग पुलिस की शरण में आ गए हैं. शहर कोतवाली में मामला जांच में ले लिया है. हनी ट्रैप के इस मामले में कुछ दलाल भी शामिल हैं. दलाल एक ऑटो चालक बताया जा रहा है." isDesktop="true" id="5167343" >

ये भी पढ़ें- जबलपुर में भी दिल्ली के कंझावाला जैसा हादसा, बेलगाम ट्रक ने मेडिकल छात्रा को घसीटा, मौके पर मौत

फ़रियादी का परिवार सदमे में
हनी ट्रैप के इस प्रकरण में फ़रियादी और शहर के एक व्यापारी की पत्नी ने जहर खाने तक की कोशिश की. तब उसके परिजनों ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने का फैसला किया. इसके साथ ही कलमा का एक युवक इसी के कारण जेल जा चुका है. उसकी पत्नी ने भी जहर खाने की कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. देवास में डॉक्टर के साथ हनीट्रैप करने वाली महिला की गिरफ्तारी के बाद यह दूसरा मामला शहर कोतवाली में आया है, जिसमें कई लोग पीड़ित हैं.

एसपी का बयान
हनी ट्रैप 2.0 से जुड़े मामले में देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने बताया कि 4 फरियादियों ने आकर कोतवाली थाने में कंप्लेंट की है. उनके साथ एक्सटॉर्शन हुआ है. इसमें किसी महिला ने धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ लिए हैं. इस पूरे प्रकरण में आईपीसी की धारा 384 में कायमी कर जांच की जा रही है. फिलहाल इसमें दो महिलाएं शामिल हैं. फरियादियों से वीडियो ऑडियो के सबूत के आधार पर इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Dewas News, Honey Trap police crime story, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें