देवास. मध्यप्रदेश के देवास जिले में अवैध कब्जों पर बुलडोजर का कहर जारी है. मंगलवार को देवास में एक बार फिर अपराधियों के अवैध कब्जों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बुडडोजर चला है. मंगलवार को प्रशासन ने रईस, जाहिर पिता सईद, वसीम पिता अनवर के अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया है. बता दें कि गोकशी के एक मामले में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा था. इसमें से एक आरोपी अभी भी फरार है. जिसपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. फिलहाल सभी आरोपियों के अवैध मकानों व अवैध कब्जे को लेकर पुलिस जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई कर रही है.
जिला दंडाधिकारी कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी के तहत अनुभाग सोनकच्छ अंतर्गत नगर टोंकखुर्द के आरोपियों द्वारा ग्राम देवली में गोवंश काटे जाने का मामला दर्ज था. इसी मामले में पुलिस ने अवैध कब्जों को गिराया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ अभिषेक सिंह, डीएसपी किरण शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार राधा महंत तहसीलदार जितेंद्र वर्मा एवं नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे.
मकानों के तोड़ने की समस्त कार्यवाही में नगर परिषद टोंकखुर्द के मुख्य नगर परिषद अधिकारी एवं समस्त अमला उपस्थित था. देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि माफिया गुंडा अभियान के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. गोकशी के एक मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके अवैध कब्जे को ध्वस्त किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
यह है पूरा मामला
बता दें कि बीते दिनों देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के गांव देवली में डेम के पास गोहत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपित अफसर हुसैन अली अभी भी फरार चल रहा है. इसको पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. इसी के चलते मंगलवार को बुलडोजर आरोपियों को मकानों पर चलाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dewas News, Madhya pradesh news