Basant Panchami 2022: मध्य प्रदेश के धार में स्थित भोजशाला में पूजा भी होती है और नमाज भी पढ़ी जाती है. वसंत पंचमी पर मां वाग्देवी की पूजा होने से यहां का महत्व और बढ़ जाता है.
धार. मध्य प्रदेश के धार में स्थित है भोजशाला. इस भोजशाला का वसंत पंचमी पर विशेष महत्व है. ये अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए पूरे देश मे जानी जाती है. इसका निर्माण राजा भोज ने कराया था और इसलिए इसका नाम भी भोजशाला रखा गया. भोजशाला में एक ओर हिंदू पूजा करते हैं, तो दूसरी ओर मुस्लिम नमाज भी पढ़ते हैं. यह बात इसके महत्व को और बढ़ा देती है.
गौरतलब है कि यह भोजशाला आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के तहत आती है. इसके निर्देश के मुताबिक, हर मंगलवार इसे सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिंदुओं के लिए खोला जाता है. वे यहां मां वाग्देवी की पूजा करते हैं. इसी तरह मुस्लिम समाज के लिए इसे हर शुक्रवार दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे तक खोला जाता है, ताकि वे नमाज पढ़ सकें. सप्ताह के अन्य दिनों में भोजशाला सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक आम लोगों और पर्यटको के लिए खुली रहती है. बताया जाता है कि विक्रमादित्य के वंशज राजा भोज ने ही यहां मां वाग्देवी की प्रतिमा स्थापित की थी. यहां बच्चों को शिक्षा दी जाती थी और फिर ये बच्चे पढ़ाई के बाद पूरे देश में अपनी सेवाएं देते थे.
अंग्रेज लंदन ले गए मां की प्रतिमा
धर्म जागरण मंच के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि कालांतर में जब अंग्रेज हमारे देश आए तब वे भोजशाला के इतिहास और भव्यता से काफी प्रभावित हुए. वे यहां स्थापित मां वाग्देवी की प्रतिमा को अपने साथ लंदन ले गए. आज भी लंदन के म्यूजियम मे ये प्रतिमा रखी हुई है. इसी प्रतिमा को वापस भारत लाने और भोजशाला मे स्थापित करने के लिए भोज उत्सव समिति कई वर्षो से लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए प्रति मंगलवार भोजशाला में सत्याग्रह भी किया जाता है.
सूर्योदय के साथ शुरू हुई पूजा
शर्मा ने बताया कि यहा वसंत पंचमी 4 दिन मनाई जाएगी. कई धार्मिक आयोजन होंगे. आज सूर्योदय के साथ ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई. सुबह दस बजे लालबाग परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भोजशाला पहुंचेगी. उसके बाद यहां मां वाग्देवी का तेल चित्र स्थापित किया जाएगा. फिर मां की महाआरती होगी. यहां एक धर्मसभा का आयोजन भई होगा. इसमें दिल्ली के कपिल मिश्रा धर्मप्रेमी जनता को संबोधित करेंगे.
.
Tags: Basant Panchami, Dhar news, Mp news