Dhar News: बारात के खाने के सैंपल लिए गए (सांकेतिक तस्वीर)
धार. मध्य प्रदेश के धार जिले (Dhar District) में एक विवाह समारोह (Marriage Function) की खुशियों में विषाक्त भोजन ने खलल डाल दिया. शादी में शिरकत कर रहे लोग संदिग्ध विषाक्त भोजन (Poisonous food) खाने से अचानक बीमार होने लग गए. पेट दर्द और उल्टियां (Vomiting) होने के बाद उनमें से कम से कम 20 लोगों को स्थानीय अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. अनुविभागीय चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक सभी पीड़ितों की हालत खतरे से बाहर है और उनका बेहतर उपचार चल रहा है. कुछ की हालत ठीक हो जाने से अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.
जानकारी के अनुसार मामला धार जिले के धामनोद का है. यहां के देवीजी मंदिर में शुक्रवार रात को शादी की दावत थी. दोनों पक्ष धामनोद के ही थे तो बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यहां से खाना खाकर लौटे करीब 30 लोगों को अचानक उल्टियां और पेट दर्द होने लगा. एक-एक कर लोग बीमार पड़ने लगे. फूड प्वाइजिंग की इस घटना के चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बीस बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया
अनुविभागीय चिकित्सा अधिकारी ब्रम्हराज कौशल ने कहा, ‘‘धार के धामनोद में शुक्रवार रात एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद कई लोगों ने उल्टी की शिकायत की.’’ उन्होंने कहा कि इनमें से 20 लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि यह विषाक्त भोजन का मामला है. कुछ लोगों को नजदीकी निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.
बारात के खाने के सैंपल लिए गए
धामनोद के शासकीय अस्पताल में बड़ी संख्या में फूड पॉइजनिंग के मरीज आने की सूचना मिलते ही धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं बीएमओ ब्रह्माराज कौशल मरीजों से मिलने पहुंचे. हालांकि सभी की तबीयत ठीक बताई गई है, इसमें कोई भी गंभीर नहीं पाया गया है. बीएमओ ने बताया कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ी थी. हालांकि अब सभी खतरे से बाहर हैं. बीमारों की संख्या बढ़ने पर खाने का सैंपल भी ले लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dhar news
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात