सीएम शिवराज एक कार्यक्रम में शामिल होने आज धार गए थे.
धार.धार (Dhar) दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) का संवेदनशील चेहरा सामने आया.भीड़ में से एक महिला ने अपनी बात कहने के लिए उन्हें मामा कहकर पुकारा.महिला गोद में एक छोटा बच्चा लिए हुए थी.शिवराज ने महिला को बुलवाया उसकी बात सुनी और फौरन कलेक्टर को उसकी मदद करने के लिए कहा.
धार के अपने व्यस्त दौरे के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां कार्यक्रम में शामिल हुए.वो मंच पर थे उसी दौरान भीड़ में किसी महिला ने आवाज़ लगायी-मामा सुनो-मामा सुनो.एक महिला गोद में बच्चा लिये अपना दुखड़ा सुनाने के लिये शिवराज मामा को आवाज लगा रही थी.महिला की आवाज़ सीएम शिवराज के कान तक पहुंच गयी.लेकिन उस वक्त कार्यक्रम चल रहा था.कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शिवराज को याद रहा. वो जब गाड़ी में बैठने लगे तो उन्होंने कलेक्टर आलोक कुमार सिंह से कहा, जो महिला मुझे आवाज लगा रही थी उसे लेकर आइए. मैं उससे मिलना चाहता हूं.
महिला ने कही अपनी बात
सीएम शिवराज के कहने की देर थी कि कलेक्टर और अफसर फौरन सक्रिय हुए.भीड़ में से महिला को ढूंढ़ निकाला और फौरन सीएम से मिलने के लिए उनके पास लेकर आए.सीएम शिवराज ने महिला से मिलकर उसकी परेशानी के बारे मे पूछा.र महिला ने बताया कि वो ग्राम लुन्हेरा से आई है और उसका नाम ममता निमामा है. उसने सहकारी समिति में सेल्सपर्सन के लिये आवेदन दिया था. लेकिन उसके बजाए किसी दूसरी पंचायत के आवेदक को सलेक्ट कर लिया गया.जबकि नियमानुसार आवेदक को उसी पंचायत का निवासी होना चाहिए.
मामा ने भरोसा दिलाया
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला को आश्वासन दिया.उन्होंने कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को महिला की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिये और फिर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Dhar news